राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं हिलेरी: बिल क्लिंटन

वाशिंगटन : पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन की चुनाव प्रचार मुहिम के तहत कहा है कि उनकी पत्नी अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अधिक तैयार हैं. बिल क्लिंटन (69) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2016 12:43 PM

वाशिंगटन : पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन की चुनाव प्रचार मुहिम के तहत कहा है कि उनकी पत्नी अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए अधिक तैयार हैं.

बिल क्लिंटन (69) ने अपने पहले एकल प्रचार मुहिम कार्यक्रम में कल कहा, ‘‘ मैं अपने जीवनकाल में ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता हूं जो इस महत्वपूर्ण समय में इस पद की उम्मीदवारी के लिए ज्ञान, अनुभव और स्वभाव के मामले में उनसे अधिक योग्य हो.” उन्होंने न्यू हैम्पशायर में एक चुनाव प्रचार मुहिम कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैंने अपने जीवनकाल में किसी को आगामी राष्ट्रपति बनने के लिए हिलेरी की तरह तैयार नहीं देखा है.”

दो बार राष्ट्रपति पद संभाल चुके बिल क्लिंटन ने कहा कि उन्हें नयी अर्थव्यवस्था में शामिल होने के लिए सभी कोयला समुदायों की मदद के लिए एक समग्र योजना का प्रस्ताव पेश करने वाली पहली उम्मीदवार बनने पर ‘‘ हिलेरी पर वास्तव में गर्व है”.

उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रपति की बड़ी जिम्मेदारी अमेरिकी मूल्यों के अनुरुप अमेरिका को समावेशी अर्थव्यवस्था, समावेशी समाज, समावेशी राजनीति देना है और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
उन्होंने लोगों की भीड से पूछा , ‘‘ यदि आप यह निर्णय लेते है तो आपको यह पूछना होगा कि इस काम के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति कौन है?” भीड ने तालियों की जोरदार गडगडाहट के साथ उत्तर देते हुए कहा, ‘‘हिलेरी.”

Next Article

Exit mobile version