अमेरिका को ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो चरमपंथी इस्लाम का नाम लेने में न हिचके: बॉबी जिंदल
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की होड से हाल में हटे लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरुरत है जो अमेरिकी सत्ता के लिए शर्मिंदगी महसूस नहीं करे और जो चरमपंथी इस्लाम का नाम लेने में ना डरे.... जिंदल ने यह भी कहा कि […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की होड से हाल में हटे लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने कहा है कि अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरुरत है जो अमेरिकी सत्ता के लिए शर्मिंदगी महसूस नहीं करे और जो चरमपंथी इस्लाम का नाम लेने में ना डरे.
जिंदल ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल होने वाला चुनाव अमेरिकियों को ‘‘लिंकन और डगलस के बाद सर्वाधिक गर्वीला विकल्प पेश करेगा.” जिंदल ने अपनी नई किताब ‘अमेरिकन विल: द फॉरगाटेन च्वाइसेज दैट चेंज्ड आवर रिपब्लिक – ऐंड आफर लेसन्स फॉर इट्स फ्यूचर’ में अमेरिका के अतीत से 14 सबक पेश किए और चर्चा की कि कैसे इसका उपयोग अमेरिकी साहस, आस्था और विवेक बहाल करने में किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘बुश और बिल क्लिंटन दोनों के तहत दो दशक के रुक- रुक कर हुए विचलन और उसके बाद के अमेरिकी इतिहास के सर्वाधिक खराब राष्ट्रपति के आठ साल के बाद मुझे विश्वास नहीं है कि क्या हम ओबामाई आकार की एक और गलती सह सकते हैं.” उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को एक ऐसा राष्ट्रपति चाहिए ‘‘जो अमेरिकी सत्ता के लिए शर्मिंदा नहीं हो.” जिंदल ने कहा, ‘‘हमें एक ऐसे नेता की जरुरत है जो चरमपंथी इस्लाम का नाम लेने से नहीं डरे और हमें ऐसे कमांडर-इन-चीफ की जरुरत है जो अपना वादा पूरा करता हो, जो किसी ताकतवर स्थिति से वार्ता करता हो, और जो जानता हो कि हम रियाअत दे कर किसी हत्यारे दुश्मन के खिलाफ कभी जंग नहीं जीते हैं.’
