जब ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘राष्ट्रपति” कहके बुलाया

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अपनी टिप्पणियों में गलती से उन्हें ‘राष्ट्रपति’ कह दिया. ओबामा की जुबान व्हाइट हाउस की प्रथम प्रतिलिपि में फिसल गई थी लेकिन बाद में ‘राष्ट्रपति’ की जगह ‘प्रधानमंत्री’ शब्द के साथ इसे सही कर फिर से जारी किया गया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 5:20 PM

न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अपनी टिप्पणियों में गलती से उन्हें ‘राष्ट्रपति’ कह दिया. ओबामा की जुबान व्हाइट हाउस की प्रथम प्रतिलिपि में फिसल गई थी लेकिन बाद में ‘राष्ट्रपति’ की जगह ‘प्रधानमंत्री’ शब्द के साथ इसे सही कर फिर से जारी किया गया.

यह गलती उस वक्त हुई जब कल यहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के बाद ओबामा अपनी टिप्पणियां कर रहे थे. ओबामा ने कहा कि हम स्वच्छ उर्जा के लिए ‘राष्ट्रपति’ (प्रधानमंत्री) मोदी की प्रतिबद्ध सक्रियता से प्रोत्साहित हुए हैं.

व्हाइट हाउस ने बाद में एक सही प्रतिलिपि जारी की लेकिन व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर मौजूद वीडियो में ओबामा को गलत बोलते हुए दिखाया गया है.