ओबामा ने झुम्पा लाहिडी को ‘‘नेशनल ह्यूमैनिटीज”” पदक से नवाजा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित झुम्पा लाहिडी को नेशनल ह्यूमैटीज मेडल से आज सम्मानित किया. झुम्पा को यह पुरस्कार ‘‘अलगाव और अपनेपन की उन कहानियों को बेहद खूबसूरती से शब्द देने” की उनकी कला के लिए दिया गया है जो कि ‘‘भारतीय-अमेरिकी अनुभव” पर रोशनी डालती हैं. भारतीय-अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 9:32 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित झुम्पा लाहिडी को नेशनल ह्यूमैटीज मेडल से आज सम्मानित किया. झुम्पा को यह पुरस्कार ‘‘अलगाव और अपनेपन की उन कहानियों को बेहद खूबसूरती से शब्द देने” की उनकी कला के लिए दिया गया है जो कि ‘‘भारतीय-अमेरिकी अनुभव” पर रोशनी डालती हैं. भारतीय-अमेरिकी झुम्पा को कला और मानविकी के क्षेत्र से जुडे जाने माने लोगों की मौजूदगी में व्हाइट हाउस के ईस्ट रुम में कल पदक प्रदान किया गया. इस मौके पर प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी उपस्थित थीं.

व्हाइट हाउस ने झुम्पा की प्रशंसा में कहा, ‘‘ मानवीय कहानियों को विस्तार देने के लिए झुम्पा लाहिडी को नैशनल ह्यूमैनिटीज मेडल 2014 से सम्मानित किया जाता है. डा. झुम्पा लाहिडी ने अपने उपन्यासों के जरिए अलगाव और अपनेपन की कहानियों को बहुत खूबसूरती से गढकर भारतीय – अमेरिकी अनुभव पर प्रकाश डाला है.” इस अवसर पर झुम्पा के माता-पिता और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं.

ओबामा ने इस वार्षिक पुरस्कार समारोह को व्हाइट हाउस द्वारा आयोजित अपना पसंदीदा समारोह बताते हुए कहा कि ‘‘ वास्तव में असाधारण कलाकारों और प्रवर्तकों और विचारकों” को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जाता है जबकि हम सभी शेष लोग देखते हैं और स्वयं को अपूर्ण सा महसूस करते हैं.

पहला नैशनल ह्यूमैनिटीज मेडल 1996 में दिया गया था. तब से 163 लोगों और 12 संगठनों को यह पदक दिया जा चुका है जिनमें इस वर्ष सम्मानित होने वाली हस्तियां भी शामिल हैं.