LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

यहां जबरन हिंदू लड़कियों से शादी कर रहे हैं मुस्लिम लड़के

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में युवा हिंदू लडकियों का जबरन धर्म परिवर्तन के मामले पर पाकिस्तानी हिंदू संगठन ने चिंता जाहिर की है. यहां मुस्लिम लडकों से हिंदू लडकियों की जबरन शादी कर दी जा रही है. ‘पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट’ और ‘सिंधी हिंदू यूथ विंग’ ने यहां कल एक संवाददाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2015 9:56 AM

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में युवा हिंदू लडकियों का जबरन धर्म परिवर्तन के मामले पर पाकिस्तानी हिंदू संगठन ने चिंता जाहिर की है. यहां मुस्लिम लडकों से हिंदू लडकियों की जबरन शादी कर दी जा रही है. ‘पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट’ और ‘सिंधी हिंदू यूथ विंग’ ने यहां कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन और हिंदू लडकियों की शादी सिंध में रहने वाले हिंदुओं के लिए अब भी एक बडी समस्या बनी हुई है.

ट्रस्ट के प्रमुख संजेश धांजा ने कहा कि इस साल अब तक हिंदुओं पर हमले के 15 मामले सामने आए हैं. इसमें से पांच अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले हैं. धांजा ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता यह है कि केवल 20 प्रतिशत मामलों में एक ही दावा किया जाता है कि धर्म परिवर्तन स्वैच्छिक है और इसे अपहरण के बाद लडकी पर थोपा नहीं गया है. इस हफ्ते के शुरुआत में इस मुद्दे पर एक मसौदा विधेयक को सिंध विधानसभा के उपाध्यक्ष को विचार के लिए सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version