जश्न के जोश में सिर पर रखकर पटाखा जलाने से व्यक्ति की मौत
न्यूयार्क : अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान एक विचित्र घटना में एक व्यक्ति ने जश्न के जोश में सिर पर रखकर पटाखा चलाने का प्रयास किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मैनी निवासी डेवन स्टेपल्स कुछ लोगों के साथ अपने एक मित्र के घर के पिछवाडे था, जब उसने यह प्रयास किया.मैनी के […]
न्यूयार्क : अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान एक विचित्र घटना में एक व्यक्ति ने जश्न के जोश में सिर पर रखकर पटाखा चलाने का प्रयास किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मैनी निवासी डेवन स्टेपल्स कुछ लोगों के साथ अपने एक मित्र के घर के पिछवाडे था, जब उसने यह प्रयास किया.मैनी के लोक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट से स्टेपल्स के सिर में गंभीर चोटें आयी और उसकी तत्काल मौत हो गयी.
प्रवक्ता के अनुसार स्टेपल्स अपने मित्रों के साथ पी रहा था. उसने जब इस बारे में अपने मित्रों को बताया तो उन लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया और उन्हें लगा कि स्टेपल्स ने उन लोगों की बात मान ली है.लेकिन स्टेपल्स ने पटाखे में विस्फोट कर दिया और उसकी मौत हो गयी.
हालांकि स्टेपल्स के भाई कोडी स्टेपल्स ने न्यूयार्क डेली न्यूज को बताया कि वह अपने भाई से पांच फुट के फासले पर खडा था. उसके हाथ में लाइटर था, जिससे अचानक पटाखे में आग लग गयी और वह उसकी चपेट में आ गया.
