इटली में दो एक्रोबैटिक विमान टकराए, एक पायलट की मौत

रोम : इटली में दो एकल पायलट एक्रोबैटिक विमान एड्रियाटिक तट के पास टकरा कर समुद्री में गिर गये. हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया. इस आशय की जानकारी इतालवी अधिकारियों ने दी. टेरामाओ के अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसे के बाद एक विमान टोरटोरएटो के तटवर्ती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2015 4:03 AM

रोम : इटली में दो एकल पायलट एक्रोबैटिक विमान एड्रियाटिक तट के पास टकरा कर समुद्री में गिर गये. हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया. इस आशय की जानकारी इतालवी अधिकारियों ने दी. टेरामाओ के अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसे के बाद एक विमान टोरटोरएटो के तटवर्ती क्षेत्र में गिरा.

पायलट को तुरंत बचाकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी चोटों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दूसरा पायलट तट से करीब दो किलोमीटर दूर मिला. उसकी मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version