इराकी बलों में आइएस से लडने की इच्छाशक्ति की कमी : अमेरिका

बगदाद : वाशिंगटन ने आज इराकी बलों पर इस्लामिक स्टेट संगठन से लडने की इच्छाशक्ति नहीं होने का आरोप लगाया जिस आतंकवादी संगठन ने एक हफ्ते पहले रमादी पर कब्जा करके बडी जीत हासिल की है. पिछले कुछ महीने में इराक में जिहादी पिछड गये थे लेकिन रमादी और प्राचीन सीरियाई शहर पलमायरा पर कब्जे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2015 4:25 AM

बगदाद : वाशिंगटन ने आज इराकी बलों पर इस्लामिक स्टेट संगठन से लडने की इच्छाशक्ति नहीं होने का आरोप लगाया जिस आतंकवादी संगठन ने एक हफ्ते पहले रमादी पर कब्जा करके बडी जीत हासिल की है. पिछले कुछ महीने में इराक में जिहादी पिछड गये थे लेकिन रमादी और प्राचीन सीरियाई शहर पलमायरा पर कब्जे के साथ स्थिति बदल गयी.

इराक के सबसे बडे प्रांत अनबर की राजधानी रमादी के चले जाने से न केवल बगदाद की बल्कि आइएस से निपटने की अमेरिका की रणनीति पर भी सवाल उठ गये. पेंटागन के प्रमुख एश्टन कार्टर ने सीएनएन चैनल से कहा कि रमादी से नियंत्रण खोने से बचा जा सकता था जो पिछले करीब एक साल में बगदाद की सबसे बुरी सैन्य परायज है.

Next Article

Exit mobile version