इंडोनेशिया में मृत्युदंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना राजदूत वापस बुलाया

सिडनी : नशीले पदार्थों की तस्करी पर इंडोनेशिया में दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को मृत्युदंड दिये जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आज अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना राजदूत वहां से बुला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि ‘पिछले कुछ घंटों के दौरान जो कुछ हुआ उससे जकार्ता के साथ संबंधों को धक्का लगा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2015 12:13 PM

सिडनी : नशीले पदार्थों की तस्करी पर इंडोनेशिया में दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को मृत्युदंड दिये जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आज अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना राजदूत वहां से बुला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि ‘पिछले कुछ घंटों के दौरान जो कुछ हुआ उससे जकार्ता के साथ संबंधों को धक्का लगा है.’

एबॉट ने संवाददातओं से कहा, ‘हम इंडोनेशिया की संप्रभुता का सम्मान करते हैं लेकिन जो हुआ है हम उसपर दुखी हैं और यह ऐसा नहीं है जो हमेशा होता हो.’ उन्होंने कहा, ‘इस वजह से चान और सुकुमारन के परिवारों के प्रति शिष्टाचार के तहत हमारे दूत मशविरा के लिए बुलाये जाएंगे.’

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एम. सुकुमारन और एंड्रियू चान को हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह ‘बाली नाइन’ के सरगना करार दिया गया है. उन्‍हें आज सुबह नुसाकामबंगन के अतिसुरक्षा वाले जेल में मृत्युदंड दिया गया.

Next Article

Exit mobile version