अगले सप्ताह जर्मनी में जी-7 सम्मेलन में शिरकत करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी

वाशिंगटन: प्रमुख वैश्विक राष्ट्रीय एवं सुरक्षा मुद्दों पर अपने समकक्षों के साथ चर्चा के लिए अगले सप्ताह अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी जर्मनी में होने वाले विदेश मंत्रियों के जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. कल जारी बयान में कहा गया कि उच्च स्तरीय अमेरिकी राजनयिक […]

वाशिंगटन: प्रमुख वैश्विक राष्ट्रीय एवं सुरक्षा मुद्दों पर अपने समकक्षों के साथ चर्चा के लिए अगले सप्ताह अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी जर्मनी में होने वाले विदेश मंत्रियों के जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं.
यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. कल जारी बयान में कहा गया कि उच्च स्तरीय अमेरिकी राजनयिक लुबेक में 14-15 अप्रैल को होने वाली बैठक में भी द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे.
जी-7 विश्व की सात सबसे बडी आर्थिक शक्तियों का समूह है. ये देश हैं – जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, इटली, जापान और ब्रिटेन. चीन इस समूह में शामिल नहीं है.
इस समूह का पहले नाम जी-8 था. लेकिन वर्ष 2014 में रुस द्वारा क्रीमिया पर कब्जे के बाद इस समूह की संख्या घटकर सात रह गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >