मलेशिया में हेलीकाप्टर हादसा, प्रधानमंत्री के सहयोगी सहित छह की मौत

कुआलालंपुर : एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के एक सहयोगी और अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत सहित छह लोगों की मौत हो गयी. सेमेनिह कस्बे में कुआंतान से कल लौटते वक्त हेलीकाप्टर हादसाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.... बचावकर्मियों ने हादसास्थल से सभी छह जले शव निकाल लिये. माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 1:14 AM

कुआलालंपुर : एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के एक सहयोगी और अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत सहित छह लोगों की मौत हो गयी. सेमेनिह कस्बे में कुआंतान से कल लौटते वक्त हेलीकाप्टर हादसाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.

बचावकर्मियों ने हादसास्थल से सभी छह जले शव निकाल लिये. माना जा रहा है कि पीडित पहांग राज्य में स्थित कुआंताना के पास पेकान में आयोजित नजीब की बेटी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. मृतकों में अमेरिका में मलेशिया के राजदूत रहे जमालुददीन जारजिस और प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके आजलिन एलियास शामिल हैं.