हिरासत में नशीद की सुरक्षा सुनिश्‍चित की जाए: अमेरिका

अमेरिका: अमेरिका ने मालदीव में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ मुकदमे के दौरान उचित आपराधिक प्रक्रियाओं के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां की सरकार से आग्रह किया है कि वह हिरासत में नशीद की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करे. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा ‘मालदीव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2015 11:50 AM
अमेरिका: अमेरिका ने मालदीव में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ मुकदमे के दौरान उचित आपराधिक प्रक्रियाओं के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए वहां की सरकार से आग्रह किया है कि वह हिरासत में नशीद की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करे.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा ‘मालदीव में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ मुकदमे के दौरान उचित आपराधिक प्रक्रियाओं के अभाव पर अमेरिका चिंता व्यक्त करता है, जिन्हें आज दोषी ठहराया गया और 13 साल कैद की सजा सुनाई गई है.’
उन्होंने कहा ‘हम खास तौर पर इन खबरों से चिंतित हैं कि मुकदमा मालदीव के कानून और निष्पक्ष मुकदमे की गारंटी उपलब्ध कराने के मालदीव के अंतरराष्ट्रीय दायित्व तथा नागरिक एवं राजनीतिक अधिकारों संबंधी अंतरराष्ट्रीय नियम के तहत संरक्षण के अनुरुप नहीं चलाया गया.’
जेन ने कहा ‘इसमें पूर्व राष्ट्रपति को पहली सुनवाई के दौरान कानूनी मदद न देना तथा निष्पक्षता और न्यायाधीशों की स्वतंत्रता की कमी से जुडी चिंताएं भी शामिल हैं.’उन्होंने कहा ‘हम सरकार से हिरासत में पूर्व राष्ट्रपति नशीद की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि मालदीव के सभी लोग अपने विचार शांतिपूर्ण ढंग से व्यक्त करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version