ब्रिटेन में यौन उत्पीडन मामले के 10 आरोपियों में पाकिस्तानी मूल के लोग शामिल

लंदन : ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड के रोचडेल में युवतियों के यौन उत्पीडन के मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें ज्यादातर पाकिस्तान और अफगानिस्तान मूल के लोग शामिल हैं. इन लोगों पर वर्ष 2005 से 2013 के बीच 13 से 23 वर्ष की सात महिलाओं के खिलाफ गंभीर यौन अपराधों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:06 AM

लंदन : ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड के रोचडेल में युवतियों के यौन उत्पीडन के मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें ज्यादातर पाकिस्तान और अफगानिस्तान मूल के लोग शामिल हैं. इन लोगों पर वर्ष 2005 से 2013 के बीच 13 से 23 वर्ष की सात महिलाओं के खिलाफ गंभीर यौन अपराधों का आरोप है.

आरोपियों को ‘आपरेशन डबलेट’ के तहत गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के तहत मैनचेस्टर के समीप श्वेत किशोरियों के बुजुर्ग एशियाई व्यक्तियों द्वारा किए गए कथित यौन शोषण की जांच की गई थी.