ओबामा ने रूसी विपक्षी नेता नेम्त्सोव की हत्‍या की निंदा की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के उप प्रधानमंत्री से नेता विपक्ष बने बोरिस नेम्त्सोव की हत्या की निंदा की है. ओबामा ने मास्को से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. ओबामा ने कल जारी बयान में कहा ‘नेम्तसोव अपने देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:51 AM
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के उप प्रधानमंत्री से नेता विपक्ष बने बोरिस नेम्त्सोव की हत्या की निंदा की है. ओबामा ने मास्को से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए.
ओबामा ने कल जारी बयान में कहा ‘नेम्तसोव अपने देश के एक सतत पैरोकार रहे हैं, जो रूसी नागरिकों के लिए उन अधिकारों की मांग करते रहे हैं, जिसके वे हकदार हैं.’ उन्होंने कहा ‘मैंने रूस में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में नेम्तसोव के साहसपूर्ण समर्पण की सराहना की और वर्ष 2009 में मास्को में हमारी मुलाकात के दौरान उनके निर्भीक विचारों को मेरे साथ साझा करने की उनकी इच्छा को भी सराहा.’ ओबामा ने कहा ‘हम उनके परिवार और रूसी जनता के प्रति गंभीर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए समर्पित और समर्थक व्यक्ति को खो दिया.’
सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद एड रॉयस ने कहा कि रुसी विपक्षी नेता की हत्या रूस में व्याप्त अराजकता की झलक है. उन्होंने कहा ‘अमेरिका को उन सभी बहादुर लोगों का समर्थन करना चाहिए, जो डर के कारण चुप हो जाने से इंकार कर देते हैं और रूस में स्वतंत्रता लाने के लिए अपने जीवन को जानते-बूझते हुए जोखिम में डालते हैं.’
आज तड़के कार में आए एक अज्ञात हमलावर ने नेम्त्सोव की पीठ में चार बार उस समय गोली मारी थी, जब उन्होंने क्रेमलिन के सामने एक पुल को पार ही किया था. मौत से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के खिलाफ मास्को में रविवार को होने वाले एक मार्च के लिए सहयोग की अपील की थी.