ऑस्ट्रेलिया आतंक से मुकाबले के लिए आव्रजन कानूनों को बनाएगा सख्त

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया आतंक से मुकाबले के लिए आव्रजन कानूनों को कडा करेगा और नफरत फैलाने वाले समूहों पर कार्रवाई करेगा. दिसंबर में सिडनी कैफे बंधक प्रकरण की घटना पर समीक्षा के लिए एक विज्ञप्ति जारी करने के बाद प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज देश की नई आतंक रोधी रणनीति घोषित की.... ईरान में जन्मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 3:02 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया आतंक से मुकाबले के लिए आव्रजन कानूनों को कडा करेगा और नफरत फैलाने वाले समूहों पर कार्रवाई करेगा. दिसंबर में सिडनी कैफे बंधक प्रकरण की घटना पर समीक्षा के लिए एक विज्ञप्ति जारी करने के बाद प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज देश की नई आतंक रोधी रणनीति घोषित की.

ईरान में जन्मे स्वयंभू धर्मगुरु मैन मोनिस ने एक कैफे के भीतर 18 लोगों को बंधक बना लिया था. उसका काफी पुराना आपराधिक इतिहास था. मोनिस और दो बंधक मारे गए थे. सरकारी समीक्षा में मोनिस का पता लगाने में एजेंसियों से जुडी कोई खामियों की बात सामने नहीं आयी.

एबॉट ने कहा कि मोनिस को ऑस्ट्रेलिया आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी और उसे जेल से बाहर नहीं आना चाहिए था और उसके पास बंदूक भी नहीं होनी चाहिए थी.