ISIS ने की म्यूलर की हत्या, ओबामा बंधकों की रिहाई के बदले फिरौती नहीं देने पर अडिग

वाशिंगटन : सीरिया में एक अमेरिकी बंधक की मौत की पुष्टि के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी सरकार इसके बावजूद बंधकों की रिहाई के बदले फिरौती नहीं देगी. ओबामा ने 26 वर्षीय कायला म्यूलर की मौत के बाद बजफीड को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पीडित के परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 1:19 PM
वाशिंगटन : सीरिया में एक अमेरिकी बंधक की मौत की पुष्टि के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी सरकार इसके बावजूद बंधकों की रिहाई के बदले फिरौती नहीं देगी.
ओबामा ने 26 वर्षीय कायला म्यूलर की मौत के बाद बजफीड को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पीडित के परिजन को यह बताना बेहद मुश्किल काम है कि वह रिहाई के बदले फिरौती की रकम देने की इजाजत नहीं देंगे.
एरिजोना की इस राहत सहायता कार्यकर्ता को अगस्त 2013 में अलेप्पो में बंधक बनाया गया था. गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट संगठन ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि वह सीरियाई शहर राका में जार्डन के एक लडाकू विमान के हमले में मारी गई.
ओबामा ने कहा कि कायला की मौत के बारे में पता चलने पर उन्हें बेहद दु:ख हुआ था. व्हाइट हाउस पर नागरिकों की रिहाई के लिए फिरौती नहीं देने की अपनी नीति की फिर से समीक्षा करने का दबाव है. उन कुछ यूरोपीय बंधकों को रिहा कर दिया गया है जिनकी सरकारों ने फिरौती की रकम दे दी है.
ओबामा ने कहा, हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि यदि हमने एक बार ऐसा करना शुरु कर दिया तो हम केवल निर्दोष लोगों की हत्या करने और उनके संगठन को मजबूत करने के लिए ही उन्हें धन मुहैया नहीं कराएंगे बल्कि उन्हें भविष्य में और अमेरिकियों का अपहरण करने का प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने म्यूलर की रिहाई के लिए अन्य तरीके अपनाए थे जिनमें सीरिया में विशेष छापेमारी अभियान भी शामिल थे.