पाकिस्तानी सेना ने कहा, हवाई हमले में 25 उग्रवादी मारे गए

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबीलाई क्षेत्रों में किये गये हवाई हमले में 25 उग्रवादी मारे गए हैं. यह तालिबान और अन्य उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे बडे अभियान का हिस्सा है. सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, हवाई हमले दक्षिण वजीरिस्तान के सानजिला […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबीलाई क्षेत्रों में किये गये हवाई हमले में 25 उग्रवादी मारे गए हैं. यह तालिबान और अन्य उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे बडे अभियान का हिस्सा है. सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, हवाई हमले दक्षिण वजीरिस्तान के सानजिला और खैबर के तिराह इलाके में हुए.

बयान के मुताबिक, ‘सटीक हवाई हमले में 25 उग्रवादी मारे गए हैं और सात ठिकाने ध्वस्त किए गए हैं.’ जिन क्षेत्रों में संघर्ष चल रहा है वहां पत्रकारों को जाने की मनाही है. और मृतकों की संख्या या उनकी पहचान को व्यक्तिगत रूप से पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >