पाकिस्तान सात साल बाद सैन्य परेड करेगा, Jinping हो सकते हैं मुख्य अतिथि

इस्लामाबाद : गणतंत्र दिवस पर भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने पड़ोसी मुल्कों की चिंता बढा दी है. भारत के बढ़ते प्रभुत्व से पाकिस्तान ज्यादा चिंतित है यहीं कारण है कि वह अब सात साल के अंतराल के बाद अपने सशस्त्र बलों की एक संयुक्त सैन्य परेड अगले महीने राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:26 AM

इस्लामाबाद : गणतंत्र दिवस पर भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने पड़ोसी मुल्कों की चिंता बढा दी है. भारत के बढ़ते प्रभुत्व से पाकिस्तान ज्यादा चिंतित है यहीं कारण है कि वह अब सात साल के अंतराल के बाद अपने सशस्त्र बलों की एक संयुक्त सैन्य परेड अगले महीने राष्ट्रीय दिवस के दिन करेगा.

यही नहीं इस अवसर पर उसने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को मुख्य अतिथि बनाने का फैसला लिया है.

भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाए जाने के कुछ दिनों बाद यह फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि ओबामा की यात्रा पर पाकिस्तान और चीन की भौंहें तन गई थी. पाकिस्तान दिवस के मौके पर सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की संयुक्त सैन्य परेड होती है. ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तानी आर्मी चीफ के चीनी सेना प्रमुख से मिलना इस बाद को और पक्का करता है कि वे भारत और अमेरिका के बीच बढते दोस्ती के रिश्‍ते से कितने खफा हैं.

यही नहीं ओबामा की यात्रा के दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ तौर पर कह दिया था कि वह किसी तर‍ह की हरकत नहीं करे.