कराची में इस बार नहीं होगा नये साल का जश्‍न

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पेशावर में आर्मी स्‍कूल में पिछले हफ्ते हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस बार पाकिस्‍तान के कराची शहर में नये साल का जश्‍न नहीं मनाया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची के आयुक्‍त शोएब सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में इस बार नया साल मनाने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 25, 2014 1:52 PM
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पेशावर में आर्मी स्‍कूल में पिछले हफ्ते हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस बार पाकिस्‍तान के कराची शहर में नये साल का जश्‍न नहीं मनाया जाएगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची के आयुक्‍त शोएब सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में इस बार नया साल मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उन्‍होंने कहा देश की वतर्मान सुरक्षा स्‍थिति भी नये साल का जश्‍न मनाने की इजाजत नहीं देती है. इसलिए देश के होटलों और अन्‍य स्‍थानों को नये साल के समारोह के लिए मेजबानी की अनुमति नहीं दी जाती है.
गौरतलब है कि पेशावर के स्‍कूल में 16 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमले में 132 बच्चों समेत 148 लोगों की मौत हो गयी थी. देश अभी इतनी बड़ी त्रासदी से उबर नहीं सका है. इसी वजह से सरकार ने ऐसी घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version