पाकिस्तान में हवाई हमलों में मारे गये 21 आतंकवादी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए. ये हमले पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में किए गए. हमले कल किए गए जिनमें खैबर कबाइली जिले की तिराह घाटी में तालिबान से जुडे संगठनों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए. ये हमले पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में किए गए.

हमले कल किए गए जिनमें खैबर कबाइली जिले की तिराह घाटी में तालिबान से जुडे संगठनों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने आज बताया कि हमलों में तारिक अफरीदी समूह के आठ और लश्कर ए इस्लाम के तीन आतंकवादी मारे गए.

हमलों में कई आतंकी ठिकाने भी नष्ट हो गए. पाकिस्तान ने पिछले महीने खैबर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरु किया था जिसमें अब तक 150 से अधिक आतंकी मारे गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >