मैं जिंदा हूं:जैकी चान

हॉलीवुड स्टार जैकी चान ने अपनी मौत की अफवाह को खारिज किया है. दरअसल, जैकी जब पिछले दिनों चीनी फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे तो इंटरनेट पर उनकी मौत की अफवाह फैला दी गयी थी.... बीते 21 जून को फैली इस अफवाह को खारिज करने के लिए 59 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

हॉलीवुड स्टार जैकी चान ने अपनी मौत की अफवाह को खारिज किया है. दरअसल, जैकी जब पिछले दिनों चीनी फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे तो इंटरनेट पर उनकी मौत की अफवाह फैला दी गयी थी.

बीते 21 जून को फैली इस अफवाह को खारिज करने के लिए 59 साल के जैकी ने ‘फेसबुक’ का सहारा लिया और सभी का अभिवादन करते हुए लिखा, ‘‘कल तड़के तीन बजे मैंने भारत से बीजिंग की उड़ान भरी. मुझे सोने का मौका नहीं मिल पाया था और जब मैं घर आया तो मुझे उसकी सफाई भी करनी थी. आज मुझे हर किसी ने फोन करके पूछा कि मैं जिंदा हूं भी या नहीं.’’

जैकी ने लिखा, ‘‘यदि मैं मरुंगा तो शायद दुनिया को बताकर जाउंगा. आज की तारीख वाली मैंने एक तस्वीर ली है. यदि आपको यकीन न हो तो आप यह तस्वीर देख लें. बहरहाल, मेरी इतनी फिक्र करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’’