स्थायी सरकार समय की मांग : रामटहल चौधरी

कार्यकर्ता से ही है पार्टी व नेता का वजूद : सुरेश कांके : कांके के कदमा गांव में शनिवार को कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की सभा हुई. सभा में पार्टी के कांके विस क्षेत्र प्रभारी सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. कार्यकर्ता से ही पार्टी के नेता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 7:22 AM
कार्यकर्ता से ही है पार्टी व नेता का वजूद : सुरेश
कांके : कांके के कदमा गांव में शनिवार को कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की सभा हुई. सभा में पार्टी के कांके विस क्षेत्र प्रभारी सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. कार्यकर्ता से ही पार्टी के नेता व संगठन का वजूद है, इसलिए चुनाव में कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ व पंचायत को मजबूत करें.
गुलजार अहमद ने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में जायें और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत करायें. अध्यक्षता मदन कुमार महतो ने की. मौके पर गौरी, सीताराम, पंकज, हसमत, नेसार, नसीम, रीता व सुनीता टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.