टॉपलेस होंगी केट मॉस

खबर है कि प्लेबॉय पत्रिका के 60 साल पूरा होने के मौके पर सुपर मॉडल केट मॉस एक बार फिर से टॉपलेस होने की योजना बना रही हैं.... नाउदिसइसन्यूज डॉट कॉम ने दावा किया है कि 39 वर्षीय सुपरमॉडल अब दो दशक के अंतराल के बाद प्लेबॉय के लिए टॉपलेस होने जा रही हैं. केट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

खबर है कि प्लेबॉय पत्रिका के 60 साल पूरा होने के मौके पर सुपर मॉडल केट मॉस एक बार फिर से टॉपलेस होने की योजना बना रही हैं.

नाउदिसइसन्यूज डॉट कॉम ने दावा किया है कि 39 वर्षीय सुपरमॉडल अब दो दशक के अंतराल के बाद प्लेबॉय के लिए टॉपलेस होने जा रही हैं. केट की ये तस्वीरें मशहूर छायाकार मेर्ट और मारकस लंदन में लेंगे जो पहले ही जानीमानी हस्तियों की तस्वीरें लेते रहे हैं.

पहली बार केट 16 साल की उम्र में केल्विन क्लीन के लिए टॉपलेस हुई थीं. केट मॉस ने जेमी हिंस से शादी की है. प्लेबॉय मैगजीन के जिस अंक में केट मॉस की टॉपलेस तस्वीरें आएंगी, वह अंक अगले साल जनवरी में आएगा. यह पत्रिका अपने 60 साल पूरे होने का जश्न मना रही है.