दुनियाभर में कोरोना वायरस से 77 हजार से अधिक लोग संक्रमित, चीन में मौत का आंकड़ा 2300 के पार

Chinas coronavirus death toll : चीन में फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 77 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे कोविड-19 नाम दिया है. विभिन्न देशों में सामने आए कोरोना वायरस के मामले और मृतकों की संख्या इस प्रकार हैं… 1. चीन- 76,288 मामले, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 2:14 PM

Chinas coronavirus death toll : चीन में फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 77 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे कोविड-19 नाम दिया है. विभिन्न देशों में सामने आए कोरोना वायरस के मामले और मृतकों की संख्या इस प्रकार हैं…

1. चीन- 76,288 मामले, 2,345 लोगों की मौत

2. जापान – 739 मामले में तीन लोगों की मौत.

3. दक्षिण कोरिया – 346 मामले, 2 लोगों की मौत.

4. सिंगापुर- 86 मामले

अमेरिका, 35 मामले, एक चीनी नागरिक की मौत इसके अलावा भारत, थाइलैंड, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ईरान, वियतनाम, जर्मनी, इटली, फ्रांस समेत दुनिया भर के विभिन्न देशों कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,300 के पार
चीन में कोरोना वायरस प्रकोप के चलते 109 और मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 2,345 पर पहुंच गयी है जबकि 76,288 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 बीमारी के प्रकोप की जांच के फिलहाल देश में मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का शनिवार को दौरा कर सकते हैं. चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को कुल 397 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जबकि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों से 109 लोगों की मौत होने की खबर मिली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) की नियमित रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया है कि शुक्रवार के अंत तक बीमारी से कुल 2,345 लोगों की मौत हो गयी और देश भर के 76,288 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version