कोरोना वायरस : 69,000 से अधिक लोग संक्रमित, चीन में 1,665 की मौत

बीजिंग : चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से दुनिया में अबतक 69 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस विषाणु के संक्रमण से होने वाले रोग का नाम ‘कोविड-19′ रखा है. चीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक चीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2020 10:51 PM

बीजिंग : चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से दुनिया में अबतक 69 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस विषाणु के संक्रमण से होने वाले रोग का नाम ‘कोविड-19′ रखा है.

चीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक चीन की मुख्य भूमि पर अबतक 1,665 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 68,500 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें से अधिकतर मामले हुबेई प्रांत में सामने आए हैं. इनके अलावा हागकांग में एक मौत सहित 57 मामलों और मकाउ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version