इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्टेटिक्स में नामांकन शुरू, जानिए प्रक्रिया

रांची : इंडियन स्टेटिकल इंस्टिट्यूट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.बैचलरऔर मास्टर्स प्रोग्राम केलिएइसकोर्स में आप आवेदन कर सकते हैं.... कोर्स बैचलर (3 साल) बैचलर ऑफ स्टेटिक और बैचलर ऑफ मैथेमेटिक्स मास्टर मास्टर ऑफ स्टेटिक, मास्टर ऑफ मैथेमेटिक्स, मास्टर ऑफ साइंस इन क्वाइंटेटिव इकोनोमिक्स, मास्टर ऑफ साइंस इन क्वालिटी मैनेजमेंट इत्यादि स्टाइपेंड कोर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 5:28 PM

रांची : इंडियन स्टेटिकल इंस्टिट्यूट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.बैचलरऔर मास्टर्स प्रोग्राम केलिएइसकोर्स में आप आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स

बैचलर (3 साल)

बैचलर ऑफ स्टेटिक और बैचलर ऑफ मैथेमेटिक्स

मास्टर

मास्टर ऑफ स्टेटिक, मास्टर ऑफ मैथेमेटिक्स, मास्टर ऑफ साइंस इन क्वाइंटेटिव इकोनोमिक्स, मास्टर ऑफ साइंस इन क्वालिटी मैनेजमेंट इत्यादि

स्टाइपेंड

कोर्स में नामांकन लेने छात्रों को कॉलेज की तरफ से स्टाइपेंड दिया जाता है. बैचलर कोर्स वाले स्टूडेंट्स को जहां 5 हजार का स्टाइपेंड मिलता है. वहीं, मास्टर कोर्स वाले को 8 हजार का स्टाइपेंड दिया जाता है.

योग्यता

बैचलर के लिए मैथ सब्जेक्टमें हायर सेकेेडरी, जबकि मास्टर के लिए मैथ से बैचलर डिग्री या बीटेक.

फॉर्म भरने कीअंतिम तिथि : 06-03-2020
लिंक : http://mospi.nic.in/indian-statistical-institute