दिल्ली विधान सभा चुनाव: ये हैं सबसे अधिक और कम अंतर वाली सीटें
<figure> <img alt="मनीष सिसोदिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/11CFC/production/_110865927_07ed2d65-23ad-48ca-aa32-473107a81e51.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>दिल्ली विधान सभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है.</p><p>पार्टी ने कुल 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. </p><p>2015 […]
<figure> <img alt="मनीष सिसोदिया" src="https://c.files.bbci.co.uk/11CFC/production/_110865927_07ed2d65-23ad-48ca-aa32-473107a81e51.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>दिल्ली विधान सभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है.</p><p>पार्टी ने कुल 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. </p><p>2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कुल 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी मात्र तीन सीटों पर सिमट गई थी. </p><p>2015 के मुक़ाबले इस बार बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है क्योंकि पार्टी ने दोगुनी से अधिक सीटों पर जीत का झंडा फहराया है. </p><p>इस बार चुनावों में कई सीटों पर उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के बीच फ़र्क बेहद कम रहा कुछ पर पहले और दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर काफी बड़ा रहा.</p><p>बिजवासन से आम आदमी पार्टी को जीत तो मिली लेकिन सस्पेंस कई घंटों तक बना रहा. इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मात्र 753 वोटों से जीते.</p><p>दिल्ली के शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया काफी देर तक बीजेपी उम्मीदवार से पीछे रहे. इस सीट पर सिसोदिया को जीत तो मिली लेकिन अंतर केवल 3,207 मतों का था.</p><p>एक नज़र डालते हैं उन पांच सीटों पर जहां उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर सबसे अधिक या सबसे कम रहा.</p><figure> <img alt="अरविंद केजरीवाल" src="https://c.files.bbci.co.uk/16B1C/production/_110865929_5a2697e2-576a-4a82-bae3-0dbb6bee2538.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>सबसे अधिक अंतर वाली 5 सीटें – </h1><p><strong>1. </strong><strong>बुरारी- </strong>इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा को जीत मिली. उन्होंने अपने सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंदी जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 88,158 मतों के अंतर से हराया.</p><p><strong>2. </strong><strong>ओखला- </strong>इस सीट पर जीत दर्ज की आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह ख़ान ने. यहां दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के ब्रह्म सिंह. दोनों के बीच जीत का अंतर 71,827 रहा.</p><p><strong>3. </strong><strong>सीमा पुरी-</strong> सीमापुरी विधान सभा सीट पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम ने लोजपा के संत लाल को 56,108 मतों के अंतर से हराया.</p><p><strong>4. </strong><strong>मटिया महल-</strong> आम आदमी पार्टी के शोएब इक़बाल ने इस सीट पर जीत हासिल की. उनके निकटमत प्रतिद्वंदी रहे बीजेपी के रवींद्र गुप्ता. दोनों के बीच जीत का अंतर 50,241 मतों का रहा. </p><p><strong>5. </strong><strong>सुलतानपुर माजरा- </strong>उत्तर-पश्चिम दिल्ली की ये सीट आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत के खाते में गई. उन्होंने 48,052 मतों के अंतर से बीजेपी के राम चंद्र चावरिया को हराया.</p><p><strong>सबसे </strong><strong>कम </strong><strong>अंतर वाली 5 सीटें – </strong></p><p><strong>1. </strong><strong>बिजवासन- </strong>बिजवासन विधान सभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई. यहां आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र सिंह जून और बीजेपी के सत प्रकाश राणा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भूपेंद्र सिंह को 753 वोटों से जीत मिली.</p><p><strong>2. </strong><strong>लक्ष्मी नगर- </strong>इस सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा और आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी के बीच कांटे की टक्कर रही. बीजेपी को यहां केवल 880 मतों से जीत मिली.</p><p><strong>3. </strong><strong>आदर्श नगर- </strong>इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन शर्मा विजेता रहे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राज कुमार भाटिया रहे जो 1,589 मतों के अंतर के हार गए.</p><p><strong>4. </strong><strong>कस्तूरबा नगर- </strong>आम आदमी पार्टी के मदन लाल को इस सीट पर जीत हासिल हुई. उन्होंने बीजेपी के रवींद्र चौधरी को 3,165 मतों के अंतर से हराया.</p><p><strong>5. </strong><strong>पटपड़गंज- </strong>दिल्ली सरकार ने उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के रवींद्र सिंह नेगी से कड़ा मुक़ाबला मिला. ये सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई. दोनों नेताओं के बीच जीत का अंतर 3,207 मतों का रहा.</p><figure> <img alt="स्पोर्ट्स विमेन ऑफ़ द ईयर" src="https://c.files.bbci.co.uk/12185/production/_110571147_footerfortextpieces.png" height="281" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
