न्यूज़ीलैंड ने वनडे सिरीज़ में भारत को 3-0 से हराया
<figure> <img alt="न्यूज़ीलैंड" src="https://c.files.bbci.co.uk/4781/production/_110850381_059876336.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>न्यूज़ीलैंड ने वनडे सिरीज़ के तीसरे और अंतिम मुक़ाबले में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबानों ने भारत का वनडे सिरीज़ में 3-0 से सफाया कर दिया.</p><p>न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17 गेंद […]
<figure> <img alt="न्यूज़ीलैंड" src="https://c.files.bbci.co.uk/4781/production/_110850381_059876336.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>न्यूज़ीलैंड ने वनडे सिरीज़ के तीसरे और अंतिम मुक़ाबले में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबानों ने भारत का वनडे सिरीज़ में 3-0 से सफाया कर दिया.</p><p>न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17 गेंद बाकी रहते पाँच खोकर हासिल कर लिया.</p><p>मेजबान टीम ने 47.1 ओवर में पाँच विकेट पर 300 रन बनाकर जीत दर्ज़ की.</p><p>न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और एचएम निकोलस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करने का काम शुरू किया और मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ों ने भारत के गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया.</p><p>गप्टिल ने 66 रनों की और निकोलस ने 80 रनों की शानदार पारी खेली.</p><p>भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट और शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया.</p><h3>भारतीय पारी</h3><p>इससे पहले, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ के आख़िरी वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 296 रन बनाए.</p><figure> <img alt="केएल राहुल" src="https://c.files.bbci.co.uk/12416/production/_110847747_059874589-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारतीय पारी के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया.</p><p>भारत की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही और उसके दो विकेट 32 रन पर ही गिर गए थे.</p><p>मयंक अग्रवाल एक रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान विराट कोहली नौ रन ही बना सके.</p><figure> <img alt="श्रेयस अय्यर" src="https://c.files.bbci.co.uk/17236/production/_110847749_059874358-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>पृथ्वी शॉ ने 40 रन बनाए लेकिन रन आउट हो गए. भारत के तीन विकेट 62 रन पर गिर गए थे.</p><p>चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 100 रन जोड़े. दोनों ने फिर अच्छी पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने फिर अर्धशतक लगाया और 62 रन बनाकर आउट हुए.</p><p>भारत ने इस मैच में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को जगह दी और पांडे ने अपने चयन को सही ठहराया.</p><p>केएल राहुल और मनीष पांडे ने पाँचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाकर आउट हुए. </p><p>राहुल ने 112 रन बनाए. उनके आउट होते ही मनीष पांडे भी पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे ने 42 रन बनाए. </p><p>रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी 8-8 रन बनाकर नाबाद रहे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
