बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला, दागे गये 3 रॉकेट, इस महीने तीसरा हमला

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि, हमले में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. न्यूज चैनल अल अरबिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी […]

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि, हमले में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

न्यूज चैनल अल अरबिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी और कहा कि धमाके के बाद ग्रीन जोन में सुरक्षा अलार्म बजने लगा. आपको बता दें कि अमेरिकी दूतावास बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में स्थित है.

गौर हो कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर 7 और 8 जनवरी को भी रॉकेट से हमला किया गया था. 7 जनवरी को ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं. इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयर बेस और इरबिल के एक ग्रीन जोन पर हमले में अमेरिका के 80 सैनिक ढेर हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >