ईरानी कमांडर की हत्या के बाद तेल के दाम में बढ़ोत्तरी, ईरानी राष्ट्रपति बोले मौत का बदला लेंगे

हांगकांग : अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस हमले के बाद ईरान और उसके आस – पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2020 12:47 PM

हांगकांग : अमेरिका के हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस हमले के बाद ईरान और उसके आस – पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया। इस हमले में ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए। हमले के बाद , ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.

इधर ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, सुलेमानी की हत्या का बदला लेंगे
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और ‘‘क्षेत्र के आजाद देश’ रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का अमेरिका से बदला लेंगे. रूहानी ने ईरान सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘इस बात में कोई शक नहीं है कि महान राष्ट्र ईरान और क्षेत्र के अन्य आजाद देश अपराधी अमेरिका के इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे

Next Article

Exit mobile version