ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भयंकर आग, झुलसे कई दमकलकर्मी, जलकर खाक हुए कई घर

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगी आग की चपेट में आकर 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या खाक हो गये और दमकल विभाग के 13 कर्मी झुलस गये. गौरतलब है कि जंगल में आग के खतरे को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 9:20 AM

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में जंगल में विभिन्न स्थानों पर लगी आग की चपेट में आकर 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या खाक हो गये और दमकल विभाग के 13 कर्मी झुलस गये. गौरतलब है कि जंगल में आग के खतरे को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स में पिछले हफ्ते सोमवार को हफ्तेभर के लिए आपात स्थिति घोषित की गयी थी. अनुमान था कि यह मंगलवार सर्वाधिक खतरे वाला दिन रह सकता है.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 16 स्थानों पर लगी आग नियंत्रण से बाहर हो गयी और आपात स्तर तक पहुंच गयी. लेकिन आपात स्थिति खत्म होने से पहले, बुधवार तड़के कोई भी आग आपात स्तर तक नहीं पहुंची थी. राज्य की प्रमुख ग्लेडिस बेरेजिकलियान ने कहा कि उन्हें तसल्ली है कि मंगलवार को उतना नुकसान नहीं हुआ, जितना कि अंदेशा था.

ग्रामीण दमकल आयुक्त शेन फिट्जसिमंस ने कहा कि आग की चपेट में आए किसी भी दमकलकर्मी की हालत गंभीर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version