Mexico : मुर्दाघरों में पड़े हैं 30,000 अज्ञात लोगों के शव

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि देश भर के मुर्दा घरों में 30,000 अज्ञात लोगों के शव और कंकाल पड़े हैं. इनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है. सरकारी आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुर्दाघरों में धन, मानव संसाधन और उपकरणों की कमी है. ऐसे में शवों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 1, 2019 11:19 AM

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि देश भर के मुर्दा घरों में 30,000 अज्ञात लोगों के शव और कंकाल पड़े हैं. इनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है. सरकारी आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुर्दाघरों में धन, मानव संसाधन और उपकरणों की कमी है. ऐसे में शवों की उचित तरीके से जांच नहीं हो पा रही और फॉरेंसिक पहचान का क्षेत्र संकट में है.

बीते दशक में मैक्सिको में बड़े पैमाने पर हत्या की घटनाएं हुईं और उन शवों का निबटारा नहीं हो पाने के कारण यह हालात बने हैं. वर्ष 2018 में पश्चिमी मैक्सिको के ग्वादालजारा शहर के लोगों ने एक रेफ्रिजरेटर ट्रेलर से दुर्गंध आने की शिकायत की थी. बाद में पता चला कि उसमें 273 अज्ञात लोगों के शव थे.

Next Article

Exit mobile version