पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन में धमाके के बाद लगी आग, 74 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

कराची: पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी. गुरूवार की सुबह इस एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में धमाके के बाद लगी आग लग गयी. चपेट में आकर 74 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. गुरूवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 31, 2019 10:09 AM

कराची: पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गयी. गुरूवार की सुबह इस एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में धमाके के बाद लगी आग लग गयी. चपेट में आकर 74 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

गुरूवार की सुबह हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस गुरूवार की सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर नामक स्थान पर पहुंची ही थी कि इसकी एक बोगी में आग लग गयी. बताया जाता है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, कोच में ज्यादातर लोग सो रहे थे. इसलिए जब आग फैली तो उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला.

कुछ यात्रियों की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में 40 लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने लोगों को बोगी से बाहर निकालने का काम शुरू किया. आग में झुलसे कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version