न्यूयॉर्क: कुख्यात आंतकी संगठन ईस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया का सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया. ऐसा दावा किया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने. कहा जा रहा है कि दिवाली से एक दिन पहले अमेरिकी डेल्टा फोर्स के कमांडोज ने सीरिया स्थित इदलिब प्रांत में बगदादी को उसके ठिकाने पर ही मार गिराया.
ऑपरेशन में कुत्ते की क्या रही भूमिका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिकी कमांडोज के साथ मौजूद कुछ कुत्तों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा है कि इन कुत्तों की वजह से ही बगदादी का खात्मा करना आसान हो गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इस बारे में एक ट्वीट भी किया है.
ट्रंप ने अमेरिकी सैन्य उपकरणों से लैस एक कुत्ते की तस्वीर जारी की है और लिखा कि, हमने एक अद्भुत कुत्ते की तस्वीर जारी की है जिसने आईएसआईएस के नेता अबू बकर अल बगदादी को पकड़ने और मारने में अहम योगदान दिया.
गुफा में बगदादी को दौड़ाया था कुत्ते ने
कहा जा रहा है कि जब अमेरिकी डेल्टा कमांडोज ने बगदादी के ठिकाने को घेरा और उसकी पत्नियों समेत अधिकांश लड़ाकों को मार गिराया तो बगदादी गुफा के अंदर भागने लगा. उस समय यही वो कुत्ता था जिसने बगदादी को गुफा में खूब भगाया. कहा जा रहा है कि इस खूंखार कुत्ते को अपने पीछे भागते देख बगदादी घबरा गया था और रोने-चिल्लाने लगा था. जब उसने बचने को कोई चारा नहीं देखा तो तीन बच्चों समेत खुद को बम से उड़ा लिया.
अभी नाम जारी नहीं किया जाएगा उसका
इसी बीच पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी सेना द्वारा प्रशिक्षित इस कुत्ते ने वो कर दिखाया जिसके लिए उसे तैनात किया गया था. हालांकि इस कार्रवाई में वो घायल भी हो गया है. अमेरिकी सेना के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिलली ने कहा कि हम अभी सुरक्षा कारणों से कुत्ते का नाम जारी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो अभी घायल है और हमारी निगरानी में है.
