सीमा सुरक्षा बल (BSF) हेड कांस्टेबल परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल हेड कांस्टेबल परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया है वो बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. बीएसएफ ने उम्मीदवारों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2019 9:45 AM

नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल हेड कांस्टेबल परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया है वो बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

बीएसएफ ने उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक दिया है. बता दें कि परीक्षा का आयोजन पहले 2 जुलाई 2019 को किया जाने वाला था लेकिन बाद में इसका शेड्यूल बढाकर 22 सितंबर कर दिया गया. इस एग्जाम के जरिए 1072 को पदों को भरा जाएगा.

बीएसएफ हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड कैसे किया जाएगा…..

  • उम्मीदवार सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर बीएसएफ हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड की फ्लैशिंग पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करें और अगले बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपना स्क्रीन अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे.
  • भविष्य की जरूरतों के लिए आप एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट http://bsf.nic.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version