पाकिस्तान में महसूस किया गया 5 तीव्रता का भूकंप

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद समेत कुछ इलाकों में सोमवार को पांच तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तरी सीमा पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2019 3:26 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद समेत कुछ इलाकों में सोमवार को पांच तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तरी सीमा पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत के बीच जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था.

इसे भी पढ़ें : Video : ओड़िशा की अनुप्रिया लकड़ा नक्सल प्रभावित मलकानगिरि से पहली आदिवासी महिला पायलट बनी

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वाह और पीओके में महसूस किये गये. एबटाबाद, नकियल और मनशेरा में भी झटके महसूस किये जाने की खबर है. खबर में कहा गया है कि यद्यपि भूकंप की वजह से लोगों में थोड़ा डर देखा गया, लेकिन अब तक कहीं से जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले मई में चित्राल और उससे लगे खैबर पख्तूनख्वाह के इलाके में 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version