चंद्रयान2: भूटानी पीएम बोले- मोदी को जानता हूं, वह और इसरो की टीम लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे, वैज्ञानिकों पर गर्व

नयी दिल्ली: मिशन चंद्रयान2 की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान विक्रम लैंडर का संपर्क जमीन से टूट गया. इसके बाद इसरो के वैज्ञानिक निराश हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि हमें हौंसला नहीं खोना चाहिए. वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.... अब इस मसले पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे टीशिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 10:07 AM

नयी दिल्ली: मिशन चंद्रयान2 की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान विक्रम लैंडर का संपर्क जमीन से टूट गया. इसके बाद इसरो के वैज्ञानिक निराश हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि हमें हौंसला नहीं खोना चाहिए. वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

अब इस मसले पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे टीशिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमें आज भारत और उसके वैज्ञानिकों पर गर्व है. चंद्रयान2 ने आखिरी समय में कुछ चुनौतियां देखी गईं लेकिन आपने जो साहस दिखाया और कड़ी मेहनत की. वो एतिहासिक है.

भूटान के पीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को करीब से जानता हूं और मुझे कोई संदेह नहीं है कि वो और उनकी इसरो की टीम एक दिन अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे. बता दें कि भूटान और भारत के बीच गहरा सांस्कृतिक, राजनीतिक और व्यापारिक साझेदारी है. पीएम मोदी ने हाल ही में भूटान का दौरा किया था जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.