मैन VS वाइल्ड : बेयर ग्रिल्स ने कहा PM मोदी संकट के वक्त धैर्य नहीं खोते, आज होगा टेलीकास्ट

वेल्स :डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man VS Wild)’ के स्पेशल एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में खतरों से खेलते नजर आएंगे. डिस्कवरी चैनल पर ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त यानी आज टेलीकास्ट होगा.... डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेस वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 8:07 AM

वेल्स :डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man VS Wild)’ के स्पेशल एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में खतरों से खेलते नजर आएंगे. डिस्कवरी चैनल पर ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त यानी आज टेलीकास्ट होगा.

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेस वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकट के वक्त भी अपना धैर्य नहीं खोते. इस मौके का भी लुत्फ उठाते हैं. मोदी और ग्रिल्स का स्पेशल एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शूट हो चुका है. 12 अगस्त की रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर इसका प्रसारण होगा.
ग्रिल्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि कहा मुझे लगता है कि आपने राजनेताओं को पोडियम के पीछे सूट पहने हुए स्मार्ट लुक में देखा होगा, लेकिन हमारे कार्यक्रम का अपना एक स्तर है. हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं? ये साहस और प्रतिबद्धता का शो है.
मोदी किसी भी विपरीत परिस्थिति का बहादुरी से सामना करते हैं, फिर वह चाहे खराब मौसम ही क्यों न हो. कॉर्बेट में हमारा सामना बड़ी चट्टानों और तेज बारिश से हुआ. शूटिंग के लिए हमारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन मोदी पूरी यात्रा में संयत बने रहे. उन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा कि वे किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
हर मुसीबत में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है. यही बात उन्हें वर्ल्ड लीडर बनाती है. मोदी बहुत विनम्र हैं. बारिश के दौरान उनकी सीक्रेट सर्विस के लोगों ने छाता देने की कोशिश कि तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं.मैं ठीक हूं.