निजी समारोह में हुआ प्रिंस हैरी और मेगन के पुत्र आर्ची का नामकरण संस्कार

लंदन : प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के पुत्र और ब्रिटेन के शाही परिवार के सबसे नये सदस्य आर्ची माउंटबेटन विंडसर का नामकरण संस्कार शनिवार को विंडसर कैसल में एक निजी पारिवारिक समारोह में किया गया. चर्च ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने एक निजी समारोह में ससेक्स के ड्यूक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 10:22 AM

लंदन : प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के पुत्र और ब्रिटेन के शाही परिवार के सबसे नये सदस्य आर्ची माउंटबेटन विंडसर का नामकरण संस्कार शनिवार को विंडसर कैसल में एक निजी पारिवारिक समारोह में किया गया. चर्च ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी ने एक निजी समारोह में ससेक्स के ड्यूक और डचेज के दो महीने के बेटे का बपतिस्मा किया.

इसे भी पढ़ें : फ्लोरिडा के शॉपिंग प्लाजा में विस्फोट, रेस्तरां पूरी तरह से ध्वस्त, 21 लोग घायल

इस दौरान शिशु को विशेष पोशाक पहनायी गयी. शाही शिशु नामकरण के दौरान 11 वर्षों से इसी तरह की पोशाक पहन रहे हैं. समारोह के बाद प्रिंस हैरी और मेगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्ची के साथ तस्वीरें साझा की, जिसमें पहली बार शिशु का चेहरा दिखाया गया. इनमें से एक तस्वीर में पूरा शाही परिवार साथ में है और एक अन्य तस्वीर में शिशु और उसके माता-पिता नजर आ रहे हैं.