पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिदायीन हमलों में तीन हमलावर और एक पुलिसकर्मी की मौत

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक प्रशिक्षण केंद्र में तीन आत्मघाती हमलावरों ने बुधवार को हमला कर दिया. इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और तीनों हमलावर मारे गये. बलूचिस्तान के लोरालाई जिले में स्थित पुलिस लाइंस के मुख्य द्वार पर यह हमला हुआ. उस वक्त पुलिसकर्मी जांच में व्यस्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2019 4:06 PM

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक प्रशिक्षण केंद्र में तीन आत्मघाती हमलावरों ने बुधवार को हमला कर दिया. इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और तीनों हमलावर मारे गये. बलूचिस्तान के लोरालाई जिले में स्थित पुलिस लाइंस के मुख्य द्वार पर यह हमला हुआ. उस वक्त पुलिसकर्मी जांच में व्यस्त थे. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

इसे भी देखें : पाकिस्तान : 5 Star Hotel पर आतंकी, मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी ढेर, एक व्यक्ति की भी मौत

अंग्रेजी के अखबार डॉन ने बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट्ट के हवाले से कहा है कि पुलिस और अन्य बलों ने इस हमले का समय पर माकूल जवाब दिया और पुलिस लाइंस परिसर में प्रवेश करने से पहले तीनों हमलावर मारे गये. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉन की खबरों में कहा गया है कि इलाके में स्थिति सामान्य हो रही है और हमले के बाद लोरालाई तथा उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

हमले की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान आल्यानी ने कहा कि पुलिस बल ने बहादुरी के साथ आतंकवादियों का मुकाबला किया. पुलिस ने जिस प्रकार से प्रभावी कार्रवाई की है, उससे ऐसा लगता है कि हमारे सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह तैयार हैं. पिछले कुछ महीनों में लोरलाई में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं. इस साल 30 जनवरी को एक भर्ती केंद्र में आतंकवादी हमले में कम से कम नौ पुलिसकर्मी मारे गये थे, जबकि 21 अन्य घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version