बांग्लादेश में ट्रेन हादसे में 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

ढाका : उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश में एक सवारी गाड़ी के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने से कम से कम 5 लोगों की मौत की खबर है. एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. स्थानीय मुख्य सरकारी प्रशासक तुफैल अहमद ने कहा कि उपबन एक्सप्रेस राजधानी ढाका जा रही […]

ढाका : उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश में एक सवारी गाड़ी के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने से कम से कम 5 लोगों की मौत की खबर है. एक अधिकारी ने कहा कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

स्थानीय मुख्य सरकारी प्रशासक तुफैल अहमद ने कहा कि उपबन एक्सप्रेस राजधानी ढाका जा रही थी. तभी रविवार को मौलवीबाजार जिले के कुलारा में आधी रात के करीब यह दुर्घटना हुई.

उन्होंने कहा कि जब ट्रेन पुल को पार कर रही थी, तभी पुल टूट गया. पुल के टूटने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अहमद ने कहा कि हादसे में घायल करीब 15 यात्रियों की हालत गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >