Jackpot: दुबई में भारतीय की 10 लाख डॉलर की लॉटरी निकली

दुबई : ओमान में रहने वाले भारतीय व्यक्ति की ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर’ ड्रॉ में 10 लाख डॉलर की लॉटरी निकली है. खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि रघु कृष्णामूर्ति 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने वाले 143वें भारतीय बन गए हैं.... उन्हें अबतक इस बारे में जानकारी नहीं है. साल 1999 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 10:48 PM

दुबई : ओमान में रहने वाले भारतीय व्यक्ति की ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर’ ड्रॉ में 10 लाख डॉलर की लॉटरी निकली है. खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि रघु कृष्णामूर्ति 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने वाले 143वें भारतीय बन गए हैं.

उन्हें अबतक इस बारे में जानकारी नहीं है. साल 1999 में शुरू हुई ‘दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर प्रोमोशन’ पांच हजार टिकट निकालती है और एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर जीतने का मौका होता है.

घोषणा के बाद, पिछले विजेता 40 साल के भारतीय नागरिक रतीश कुमार रवींद्रन नायर के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उनकी भी 10 लाख डॉलर की लॉटरी निकली थी. इसके अलावा दो भारतीय नागरिकों को बीएमडब्ल्यू मोटरबाइक मिली हैं.