Lok Sabha Election 2019 पर जनवरी से 39.6 करोड़ ट्वीट किये गए

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोसल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लगातार चुनाव से संबंधित ट्वीट किये गए. इस साल जनवरी से कुल 39.6 करोड़ ट्वीट हुए, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में कई गुना की बढ़ोतरी है. लोकसभा चुनाव, 2014 में माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफाॅर्म पर एक जनवरी से 12 मई, 2014 के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2019 10:39 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोसल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लगातार चुनाव से संबंधित ट्वीट किये गए. इस साल जनवरी से कुल 39.6 करोड़ ट्वीट हुए, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में कई गुना की बढ़ोतरी है.

लोकसभा चुनाव, 2014 में माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफाॅर्म पर एक जनवरी से 12 मई, 2014 के दौरान चुनाव संबंधी 5.6 करोड़ ट्वीट किये गए. हालांकि, ट्विटर ने अपने उपयोक्ताओं का देशवार ब्योरा नहीं दिया है.

बृहस्पतिवार 23 मई को मतगणना के दौरान ही 32 लाख ट्वीट भेजे गए. दिलचस्प है कि इसमें से एक-तिहाई ट्वीट तीन से चार बजे के दौरान किये गए जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीत पर एक ट्वीट किया. मोदी ने ट्वीट किया, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत.

मोदी के इस ट्वीट को एक लाख से अधिक बार री ट्वीट किया गया जबकि इस पर 3.18 लाख लाइक मिले. ट्विटर ने बयान में कहा, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों तथा मीडिया की ओर से एक जनवरी, 2019 से 23 मई, 2019 के दौरान 39.6 करोड़ ट्वीट किये गए.

Next Article

Exit mobile version