IPL-MI vs CSK: धोनी की चेन्नई को मुंबई ने 131 पर रोका

<p>आईपीएल के पहले क्वॉलिफ़ायर मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 132 रन का लक्ष्य दिया है. </p><p>इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन हारने वाली टीम को भी एक और मौक़ा मिलेगा, जब वो बुधवार को खेले जाने वाले एल्मिनेटर मैच की विजेता का सामना करेगी. एल्मिनेटर मुक़ाबले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 7, 2019 11:10 PM

<p>आईपीएल के पहले क्वॉलिफ़ायर मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 132 रन का लक्ष्य दिया है. </p><p>इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन हारने वाली टीम को भी एक और मौक़ा मिलेगा, जब वो बुधवार को खेले जाने वाले एल्मिनेटर मैच की विजेता का सामना करेगी. एल्मिनेटर मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. </p><p>चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती तीन विकेट केवल छह ओवर में 32 रन पर गिर गए. इनमें फॉफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन और सुरेश रैना के विकेट शामिल हैं. </p><p>इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली. धोनी के अलावा अंबाती रायडू ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. इन दोनों से पहले मुरली विजय ने भी 26 गेंदों पर 26 रनों की धीमी पारी खेली. </p><p>चेन्नई के बल्लेबाज़ों को बांधने का काम राहुल चाहर ने किया. राहुल ने चार ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए. </p><p>हार्दिक पांड्या ने भी दो ओवर में केवल 13 रन खर्चे. इनकी किफ़ायती गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाब रहा. </p><p>आख़िरी ओवर में धोनी धुआंधार बल्लेबाज़ी लिए जाने जाते हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर के दम पर उन्हें काबू में किया. </p><p>आख़िरी ओवर केवल नौ रन ही बन सके जबकि 19वें ओवर में धोनी लासिथ मलिंगा की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज उठा दी थी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version