चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार पर लगायी 72 घंटे और 48 घंटे की रोक

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार कैंपेन पर 72 घंटे और 48 घंटे की रोक लगा दी है. उनपर यह रोक चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन मामले में लगाया गया है. चुनाव आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए दोनों नेताओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 2:59 PM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार कैंपेन पर 72 घंटे और 48 घंटे की रोक लगा दी है. उनपर यह रोक चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन मामले में लगाया गया है. चुनाव आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए दोनों नेताओं पर प्रतिबंध लगाया है.

चुनाव आयोग ने इनके भाषण को आपत्तिजनक पाया और साथ ही उसमें आचार संहिता का उल्लघंन भी देखा गया, जिसके बाद यह पाबंदी लगायी गयी है. यह पाबंदी कल सुबह छह बजे से लागू होगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ और मायावती ने अली और बजरंग बली को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी और भाषण दिया था.
ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ ने नौ अप्रैल को मेरठ मेंअपनी चुनावी रैली मेंविवादित बयान दिया था, वहीं मायावती ने बदायूंमेंउग्र भाषण दिया था. चुनाव आयोग ने इसे ध्रुवीकरण से संबंधित बताया और कहा कि इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहींकी जायेगी. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद दोनोंही दूसरे चरण के मतदान से पहले रैली नहींकर पायेंगे. दूसरे चरण का मतदान 18 तारीख को है.