धूमधाम से शादी का अधिकार पाने के लिए आंदोलन

बेरुत : देश में धूमधाम से होने वाली शादियों को मान्यता देने की मांग को लेकर शनिवार के लेबनान की राजधानी बेरुत में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किये. हाल ही में नियुक्त देश की पहली महिला गृह मंत्री राया अल-हसन ने कहा था कि वह इस संबंध में गंभीर चर्चा की इच्छुक हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2019 12:02 PM

बेरुत : देश में धूमधाम से होने वाली शादियों को मान्यता देने की मांग को लेकर शनिवार के लेबनान की राजधानी बेरुत में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किये. हाल ही में नियुक्त देश की पहली महिला गृह मंत्री राया अल-हसन ने कहा था कि वह इस संबंध में गंभीर चर्चा की इच्छुक हैं.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : प्रयागराज के गंगाजल से हुआ कतरासगढ़ स्टेशन का शुद्धीकरण, भूत भगाया, थोड़ी देर बाद DC लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन

इसके कई दिन बाद प्रदर्शनकारी गृह मंत्रालय के बाहर एकत्रित हुए. हालांकि, मंत्री की इस टिप्पणी की धार्मिक संस्थाओं ने कटु आलोचना की है. देश की सर्वोच्च शिया अथॉरिटी ने भी धूमधाम से होने वाली शादियों को मान्यता देने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. दोनों पक्षों के बयान आने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है.

लेबनान में यहां के मान्यता प्राप्त 15 धर्मों के लिए अलग-अलग पर्सनल लॉ हैं, लेकिन यहां धूमधाम से होने वाली सामान्य शादियों (सिविल मैरिज) के लिए कोई कानून नहीं है. लेबनान में जिसे धूमधाम से शादी करनी होती है, वह पड़ोसी देश साइप्रस में शादी करता है और फिर उसे अपने यहां पंजीकृत कराता है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : टांगी व कुल्हाड़ी से मारकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, घर में लगा दी आग, देखें भयावह PICS

लेबनान के कानून के तहत, यदि आपने देश से बाहर सिविल मैरिज की है, तो उसे मान्यता मिल सकती है. लेकिन, देश में होने वाली ऐसी शादियों को मान्यता नहीं मिलती.

Next Article

Exit mobile version