विश्वकप में नम्बर चार के लिए रायुडू या धोनी बेहतरीन विकल्प – मुनाफ पटेल

undefined... 2019 क्रिकेट विश्वकप शुरू होने में बस तीन महीने बाकी है, लेकिन नंबर चार की समस्या खत्म नहीं हो रही है. इस नंबर पर कौन सा बल्लेबाज़ फिट होगा, अभी तक तय नहीं हो पाया है, टीम के कोच रवि शास्त्री ने अब कप्तान विराट कोहली को भी नंबर चार पर उतारने का विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 7:21 AM

undefined

2019 क्रिकेट विश्वकप शुरू होने में बस तीन महीने बाकी है, लेकिन नंबर चार की समस्या खत्म नहीं हो रही है. इस नंबर पर कौन सा बल्लेबाज़ फिट होगा, अभी तक तय नहीं हो पाया है, टीम के कोच रवि शास्त्री ने अब कप्तान विराट कोहली को भी नंबर चार पर उतारने का विचार बना लिया है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल का मानना है कि नंबर चार पर अम्बाती रायुडु या महेंद्र सिंह धोनी की आना चाहिए.