Lok Sabha Elections 2019: भाजपा ने बनाया सोशल मीडिया काे हथियार, ऐसी है रणनीति

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया को एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठकों में सोशल मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार पर लगातार जोर देरहे हैं.... सोशल मीडिया चुनावों में अहम भूमिका निभा रहा है. राजनीतिक दल इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 10:37 PM

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया को एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठकों में सोशल मीडिया के जरिये प्रचार-प्रसार पर लगातार जोर देरहे हैं.

सोशल मीडिया चुनावों में अहम भूमिका निभा रहा है. राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल न केवल अपनी रीति-नीति और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कर रहे हैं बल्कि विरोधियों के खिलाफ भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका असर बीते चुनावों में महसूस किया जा चुका है. आनेवाले लोकसभा चुनावों में भाजपा इसे एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है.

इसके लिए बाकायदा पार्टी में सोशल मीडिया का अलग विभाग बनाया गया है. अब सोशल मीडिया का पूरा ढांचा खड़ा किया जा रहा है. इसके तहत लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की तैनाती की जानी है. केंद्रीय नेतृत्व से सोशल मीडिया विभाग को हर 15 दिन में एक कार्यक्रम भेजा जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें आगे कदम बढ़ाने होंगे.

भाजपा अध्यक्ष ने इस पर तेजी से काम करने को कहा है. समिति के सदस्यों से बातचीत के दौरान उन्होंने ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ कार्यक्रम के तहत घर-घर भाजपा के झंडे लगाने वाले फोटो भी सोशल मीडिया के जरिये वायरल करने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे तेजी से लोगों तक पहुंचा जा सकता है.