Syria : विद्रोहियों और जिहादियों के बीच झड़प में 19 मरे
बेरुत : उत्तरी सीरिया में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गये. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि पश्चिम अलेप्पो प्रांत में आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबद्ध हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) और विद्रोहियों के एक संगठन के बीच झड़प हुई.... एचटीएस ने सोमवार […]
बेरुत : उत्तरी सीरिया में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गये. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि पश्चिम अलेप्पो प्रांत में आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबद्ध हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) और विद्रोहियों के एक संगठन के बीच झड़प हुई.
एचटीएस ने सोमवार को आरोप लगाया कि विद्रोही संगठन नूरेद्दीनी अल जिंकी ने उसके पांच लड़ाकों की हत्या कर दी है. इसके बाद उसने पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.
संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि एचटीएस के 12 लड़ाके और दो नागरिकों सहित जिंकी समूह के पांच लोग मारे गये. इसके अलावा 35 लोग घायल हो गये.
नूरेद्दीनी अल जिंकी तुर्की समर्थित विद्रोही गठबंधन नेशनल लिबरेशन फ्रंट (एनएलएफ) में अहम स्थान रखता है.
