शक्तिशाली भूकंप से थर्राया फिलीपींस, सुनामी का खतरा

मनीला : दक्षिणी फिलीपींस शनिवार को एक शक्तिशाली भूकंप से थर्रा उठा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी. भूकंप के बाद फिलीपींस और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका जतायी गयी है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में […]

मनीला : दक्षिणी फिलीपींस शनिवार को एक शक्तिशाली भूकंप से थर्रा उठा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी. भूकंप के बाद फिलीपींस और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका जतायी गयी है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. दक्षिणी फिलीपींस के मिंदानाओ द्वीप पर आये भूकंप के झटके से लोग डर गये. सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि दक्षिणी फिलीपींस में आये भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गयी. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपींस के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. भूकंप के कारण हुए नुकसान के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >